धमतरी : जिले के मगरलोड करेली बड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव बुडेनी से हैरान कर देने वाला मामला समने आया है, बतादे की वहां के निवासी किसान छविराम निषाद के खेत में एक बड़ा सा लगभग 25 किलो का पीतल का हंडा ( बर्तन ) मिला है, जिसे देख वहाँ के ग्रामीण हैरान रह गए और अनेक तरह की बातें करने लगे । इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर उसके भीतर देखा तो उसमे नरियल और कुछ कौडियो के आलावा कुछ भी नहीं था । इस मामले को जादूटोने का चक्कर भी बताया जा रहा है ।
वही सवाल ये है की इतना बड़ा हंडा खेत में आया कहा से , इसे कौन लेकर आया ,, इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैली हुई है । इसके बारे में चौकी प्रभारी संतोष सिंह ने कहा की खेत में मिले हंडे बर्तन के अंदर नारियल समेत कुछ कौड़िया पायी गयी है । पुलिस मामले की जाँच कर रही है।