22 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शाले क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न

22 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शाले क्रीड़ा प्रतियोगिता राजधानी रायपुर में मिनी वर्ग हॉकी में बिलासपुर संभाग ने छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर कब्जा कर बना चैंपियन। इसी प्रकार बालिका हॉकी में तृतीय स्थान प्राप्त किए। कोरबा जिला का खिलाड़ियों द्वारा बेहतर एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रायपुर में आयोजित 1 से 4 अक्टूबर को संपन्न हुई।

जिसमें कोरबा जिला की ओर से प्रतिभागी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने उच्च स्तर की रिकॉर्ड कायम करते हुए। पबेहतर प्रदर्शन किया और गरिमा पूर्ण परिणाम प्राप्त किए। टीम की वापसी पर वरिष्ठ हॉकी कोच गोपाल दास महंत, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी धनराज निर्मलकर, नैतिक दास महंत, महेंद्र चंद्रा, महेंद्र पटेल, प्रताप दास महंत, दुर्गेश नेताम, प्रभात सिंह, हेमचरण मैत्री, अकाश जांगड़े, की उपस्थिति में कोरबा रेलवे स्टेशन आगमन पर जोरदार गगनभेदी जयघोष कर पुष्पा हार से सम्मानित किए।

(कोरबा जिला के सभी ब्लॉक में रिपोर्टर की आवश्यकता है। संपर्क करें : 940 641 4023.)

उक्त सफलता पर खेल अधिकारी श्री आर.के साहू , पूर्व जिला खेल अधिकारी श्री प्यारे लाल चौधरी ,सहायक जिला खेल अधिकारी श्री के.आर.टंडन ,देवेंद्र सिंह राजपूत, भूजेंद्र सिंह प्राचार्य, संतोष कौशिक, अजीत कुमार शर्मा, सुमीत सिंह तथा कोरबा जिला के समस्त व्यायाम शिक्षक क्रीड़ा प्रभारियों के साथ कोरबा जिला के खेल जगत के साथियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश देकर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।