ब्यूरो रिपोर्ट “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”
उत्तरप्रदेश – अब तक इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है, इससे पहले रविवार को पुलिस ने दो आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था। गोरखपुर में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की कथित हत्या के मामले में मंगलवार को सब इंस्पेक्टर राहुल दुबे व कांस्टेबल प्रशांत कुमार को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
यह भी पढ़े … डांस रियलिटी शो के मंच पर किया गरबा शिल्पा शेट्टी, देखें वीडियो

मनीष गुप्ता मामले में दोनों पुलिसकर्मियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था, दोनों को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया, इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को कानपुर एसआईटी के हवाले कर दिया गया। इसमें से एक पुलिसकर्मी घटना के समय एसआई के पद पर तैनात था, जबकि दूसरा इंस्पेक्टर के पद पर था, गिरफ्तार किए गए एक आरोपी का नाम इंस्पेक्टर जेएन सिंह और दूसरे का नाम एसआई अक्षय मिश्रा है।
इस मामले में गोरखपुर के छह पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया है, घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार हो गए थे, सभी आरोपियों के फरार होने को लेकर विपक्ष यूपी पुलिस पर निशाना साध रही थी, कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता अपने दोस्तों के साथ गोरखपुर के एक होटल में ठहरे हुए थे, जब पुलिसकर्मी उनके कमरे में दाखिल हो गए थे, इसके बाद उन्होंने कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि इसके पीछे ‘वसूली तंत्र’ से जुड़े होने की पूरी आशंका है।