तोरण झंडा से स्मारक को सजाकर शहीद भोजराज को किया नमन

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ कॉम जिला प्रमुख रिपोर्ट सैयद बरकत अली गरियाबंद

गरियाबंद आमामोरा के जंगल में नक्सलियों से लोहा लेते शहीद हुए ग्राम कर्चिया के लाल भोजराज टाडिल्य शहीद हो गए जिन्हें हर साल ग्रामवासी के साथ परिजन गर्व के साथ श्रदासुमन अर्पित कर याद करते हैं ।आज भी तिरंगा झंडा के अलावा तरह के सजावटी सामान से दुल्हन की तरह भोजराज के स्मारक को सजाया रहा । और देर शाम ग्रामीणों के साथ साथ पुलिसकर्मि शहीद स्मारक पहुंचकर भोजराज को श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस बीच भोजराज के साथ काम पुलिस कर्मियो ने भोजराज टाडिल्य के बहादुरी को भी याद किया आपको बता दें कि बीते 2 मई 2018 को गरियाबंद जिला के आमामोरा जंगल में नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच भयंकर गोली बारी के साथ आईडी ब्लास्ट भी हुआ और इस ब्लॉस्ट में कर्चियां निवासी जागेशवर टाडिल्य के 24 वर्षीय पूत्र भोजराज टाडील्य और लेखराम साहू शहीद हो गया जिनके पुण्यतिथि पर थाना प्रभारी युवा कांग्रेस प्रदेश सह सचिव उमेश डोंगरे,भोजराज मरकाम छायासन बीसी योगेश बीसी शहीद परिवार के सदस्यों ने भोजराज के इस्टचू पर पूजा अर्चना करते श्रद्धासुमन अर्पित किया

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।