कोरबा : कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरबा पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारी स्वयं देर रात निकल कर कार्यवाहियां करवा रहे हैं। निर्देश के पालन में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
वाहन चेकिंग हेतु रविवार को जिले के समस्त थाना, चौकी क्षेत्रों में वाहन चालकों की जांच की गई है। कार्यवाही के दौरान लगभग 200 वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए 114 वाहन को जप्त कर वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। लोग सड़क पर वाहन खड़ी कर यातायात बाधित करने और दुर्घटना कारित करने वाले गाड़ियों की वजह से परेशान हैं, इसलिए ऐसे 15 वाहनों के विरुद्ध धारा 283 भादवि के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।