हमले से महिला हुई बुरी तरह से घायल जाने कौन किया हमला

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ कॉम जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

गरियाबंद – ग्राम रजनकट्टा में 50 वर्षीय महिला मोंगरा निषाद को उनके घर के बाड़ी में घुस कर जंगली सुअर ने बुरी तरह से घायल कर दिया है वही घायल महिला का इलाज ज़िला अस्पताल में जारी है

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह 8.30 बजे की है मोंगरा बाई घर से बाड़ी में नहाने जा रही थी उसी समय अचानक जंगली सुर ने हमला कर दिया । हमले से पीड़िता के दाहिने पैर के,बाया हाँथ व सिर पर गंभीर चोंटे आयी है जिसका इलाज गरियाबंद शासकीय अस्पताल में जारी है गांव रिहायशी इलाके में हुए इस घटना से गाँव में भय का माहौल है,

पिछले कुछ महीनो से गरियाबंद जिले में जानवरों द्वारा इंसान पर हमले का मामला और शिकारीयो द्वारा जानवरो के शिकार के मामले में लगातार बढ़ोतरी हुआ है ।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।