ब्यूरो रिपोर्ट “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”
बिलासपुर – तखतपुर और रतनपुर के लोगों को सस्ती दर पर दवा मिल सकेगी । छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू किए जा रहे हैं। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 अक्टूबर को इसका उद्घाटन करेंगे। इन दवाई दुकानों में लोगों को 65% कम दर पर दवाइयां मिलेंगी ।
कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने बताया कि बिलासपुर की इन दुकानों पर सभी आवश्यक दवाएं एमआरपी मूल्य से 65 प्रतिशत कम पर उपलब्ध होंगी।नगर निगम बिलासपुर में 4 और रतनपुर और तखतपुर में एक-एक दुकान खोली जाएगी। इस तरह कुल 6 जेनेरिक दवा दुकानें खोली जा रही हैं। 20 अक्टूबर को राज्य के एक समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बिलासपुर में 2, रतनपुर और तखतपुर में 1 प्रत्येक (कुल 4) का उद्घाटन किया जाएगा