सर्प दंश से पीड़ित लुकेश निर्मलकर ने शासन से की मद्दत की मांग

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भंसुली (के) विकास खण्ड पाटन में अंशकालीन स्वीपर लुकेश कुमार निर्मलकर को कुछ दिन पहले जहरीले सांप के काटने से पीड़ित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में अपना इलाज करा रहे है ,

जंहा उन्हें शासन के योजना का लाभ मिला है लेकिन कुछ दवाई बाहर से भी लेना पड़ रहा है और अन्य गतिविधियों के कारण आर्थिक बोझ बढ़ गया है

वही कुछ लोगो के द्वारा सहयोग भी की जा रही लुकेश निर्मलकर ने बताया कि अभी भी इलाज जारी है और मैं परिवार में अकेला काम करने वाला था अभी काम मे भी नही जा पा रहा हूँ ऐसे में मेरे परिवार के ऊपर आर्थिक संकट मंडरा रहा है

मै शासन से सहयोग की  निवेदन करता हूँ

इसी कड़ी में आज संकुल केंद्र भंसुली के शिक्षको के द्वारा मुझे सहयोग किया गया जिसके लिये मै सबको धन्यवाद देता हूं इस अवसर पर श्री घनश्याम सिंह वर्मा जी ,श्री सुरेश कुमार ,श्री मोहन लाल ,श्री ओमप्रकाश ,श्रीमती विणा साहू जी ,श्री अनिल श्री विनोद देवांगन जी ने आर्थिक सहयोग किया

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।