*राजनांदगांव ।* पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव के आह्वान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी डॉक्टर चोलेश्वर चंद्राकर के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के मार्गदर्शन में आज राजनादगांव शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को 9 बिंदुओं का ज्ञापन दिया गया।
1 जातिगत जनगणना, 2 क्रीमी लेयर कैटेगरी जैसे विभेदपूर्ण नियम का समापन करने हेतु , 3 अहीर और गुर्जर रेजीमेंट के अलावा पिछड़ा वर्ग के अन्य जातियों की रेजीमेंट का सृजन हेतु , 4 पिछड़े समुदाय ओबीसी के कल्याण के लिए अलग एवं स्वतंत्र मंत्रालय का निर्माण किया जाना सुनिश्चित हो, 5 कॉलेजियम प्रणाली से सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालयों में पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों को न्यायाधीश के रूप में नियोजित करने का विशेष प्रावधान हेतु , 6 पिछड़ा वर्ग समुदाय की महिलाओं को भी अलग से आरक्षण मिले, 7 निजी क्षेत्रों में भी पिछड़ा वर्ग समुदाय के लिए 50% आरक्षण हेतु वैधानिक प्रावधान किया जाए, 8 पिछड़ा वर्ग समुदाय ओबीसी के विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति प्रदान किया जाए, 9 सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण पर तत्काल प्रतिबंध लगाई जाए, इन ज्ञापन को लेकर राजनादगांव जिला कांग्रेस अध्यक्ष लछमन साहू एवं शहर जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र चन्द्राकर के नेतृत्व में ज़िलाधीश महोदय जी द्वारा नियुक्त किए गए प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर मुख्यरूप से राजनादगांव पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रभारी सतीश साहू जी चेतन आनंद चौधरी सुभम चौधरी त्रिवेणी सिन्हा रोहित चन्द्राकर तुकज राम साहू चुम्मन निषाद डोमार साहू चेतन चन्द्राकर ललिता टार्जन एकता चन्द्राकर राकेश चन्द्राकर भगवान दास सोनकर राहुल बादे दिल्लू साहू अमित कुशवाहा रमेश साहू गौतम निषादपुनीत भारती आशीष साहू अभय साहू हितेश साहू भूषण निसाद मगन साहू पुनु पटेल सत्यम चन्द्राकर त्रिलोक साहू अगेश्वर साहू चैतराम साहू मानसिंग साहू तेजेन्द्र वैष्णव लिखन साहू मक्कू वैष्णव लक्की साहू संतोष श्रीवास जोहन निषाद दशरथ चन्द्राकर गौरव साहू और बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के जिला एवं ब्लाक पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
दीपक साहू