विधायक कसडोल शकुन्तला साहू एवं सारंगढ विधायक उत्तरी जांगड़े ने गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल को CM बघेल का दिया न्योता

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” रिपोर्ट – लिलेश साहू

छत्तीसगढ़ रायपुर में द्वितीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव कार्यक्रम में आने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री मा. भूपेंद्र भाई पटेल जी को आमंत्रण दिये। संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू एवं सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल जी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का निमंत्रण पत्र एवं छत्तीसगढ़ के संस्कृति की मोमेंटो भेंट कर गुजरात मुख्यमंत्री को नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल 2021 में शामिल होने का न्योता दीये ।


पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर को कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में प्रदर्शनी और डाक्युमेंट्री का प्रदर्शन करेगी।
छत्तीसगढ़ शासन ने दिनांक 28 अक्टूबर 2021 से 01 नवंबर 2021 तक राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाले द्वितीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन में देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, प्रशासक एवं राज्यों के संस्कृति विभाग के माध्यम से वहां के आदिवासी दलों को इस महोत्सव में सम्मिलित होने हेतु निमंत्रण देने का निर्णय लिया है

इसी निर्णय के तहत छत्तीसगढ़ के 15 संसदीय सचिव एवं विधायक गण पूरे भारत के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रण देने हेतु पहुंचे हुए हैं l छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने हेतु राज्य सरकार के द्वारा राज्यों में प्रतिनिधि मंडल के साथ मे डिप्टी कलेक्टर सुश्री श्यामा पटेल,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री भूमिका यादव ,गनपत जांगड़े मौजूद रहे l

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।