संतोष देवांगन
रायपुर- विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा परिसर में नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से उनके कक्ष में मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

वहीं विधानसभा परिसर में नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक के कक्ष का अवलोकन किया। नेता प्रतिपक्ष के कक्ष का रिनोवेशन किया गया है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ,धरमलाल कौशिक, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे आदि मौजूद रहे।





