लास्ट स्टेज का पता चलने पर पति-पत्नी ने की आत्महत्या जानें क्या है मामला

नोएडा, उत्तर प्रदेश दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 22 में कैंसर के डर से एक पति-पत्नी ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की करीब तीन साल पहले ही शादी हुई थी। पुलिस को मृतक दंपति के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें दोनों ने खुद की मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस जांच में पता चला है कि पति को कैंसर की लास्ट स्टेज था। थाना सेक्टर 24 पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि मूलरूप से सौनभद्र जिले के निवासी 31 वर्षीय अरुण सिंह अपनी पत्नी शशि कला (29 वर्षीय) के साथ सेक्टर-22 में किराए पर रहते थे। अरुण सेक्टर-62 में एक कंपनी में इंजीनियर थे। कुछ दिन पूर्व अरुण के गले में खराश हुई थी। कई दिनों तक दिक्कत होने पर उन्होंने डॉक्टर से जांच कराई। इसके तहत उनके कई टेस्ट भी किए गए। 25 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट लेकर आए थे।जांच रिपोर्ट में पता चला कि अरुण को कैंसर है। वह कैंसर की लास्ट स्टेज पर है। इससे दोनों पति-पत्नी डिप्रेशन में आ गए। इसके बाद दोनों ने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।थाना प्रभारी ने बताया कि कमरे की छानबीन करने पर मौके सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में दंपत्ति ने लिखा है कि अरुण का लास्ट स्टेज का कैंसर है। इसलिए अब हम जीना नहीं चाहते। इसमें दोनों ने खुद की मर्जी से आत्महत्या किए जाने की बात लिखी है।एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे अरुण और शशि कला पड़ोसियों ने बताया कि दोनों पति-पत्नी एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। पड़ोसियों से भी उन दोनों का व्यवहार काफी सौम्य था। लेकिन पिछले काफी समय दोनों पति-पत्नी किसी से बात नहीं कर रहे थे। कई बार उन लोगों ने पति-पत्नी से बात करने की भी कोशिश की, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया।दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल अरुण सिंह और शशि कला के आत्महत्या किए जाने से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि उनकी जोड़ी राम सीता वाली थी। वह सबके लिए भले थे। न जाने किसकी इस जोड़े को नजर लग गई। न जाने क्यों भगवान ने उनके साथ ऐसा किया।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।