लाडले ‘भुपेश’ का स्वागत करने सज कर तैयार ‘पाटन’

6 अक्टूबर स्वामी आत्मानंद जयंती पर पाटन के लाडले नेता व मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल देंगे पाटन वासियों को करोड़ो की सौगात, करेंगे लोकार्पण व भूमिपूजन

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” संतोष देवांगन

दुर्ग/पाटन– बतादे की राज्य के मुख्यमंत्री एवं पाटन विधानसभा के लाडले विधायक माननीय श्री भूपेश बघेल जी 6 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद जयंती पर पाटन नगर पहुँच रहे है जहां करोड़ों की विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करँगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल के स्वागत के लिये जिला प्रशासन के साथ साथ पाटन क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता और नेतागण अपने लाडले नेता भूपेश जी के स्वागत में कोई कसर नही छोड़ना चाहते।

जिला कलेक्टर श्री भूरे सहित तैयारी में लगा है सरकारी अमला एवं राजनैतिक दल

बतादे की लाडले नेता के स्वागत कार्यक्रम को हर्षोल्लास और जोर-सोर से मनाने नगर में बैठक भी आयोजित की गई, बतादे की जिला कलेक्टर श्री भूरे अपनी टीम के साथ एवं PWD विभाग के SDO श्री शुक्ला जी लगातार पाटन में डेरा जमाए हुए है वहीँ नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप भी कार्यक्रम की तैयारी में लगे है. पाटन नगर में भव्य भवनों का जो निर्माण हुआ है उससे नगर शोभा बढ़ गई है नगर चारों ओर प्रवेश द्वारों में चौक का निर्माण किया जा चुका है भवनों को और भी खूबसूरत बनाने रंगीन लाईट की रौशनी की गई है जिससे इन भवनों चार चाँद लग गया है इन खूबसूरत भवनों का माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के कर कमलों से सरकारी एवं सामाजिक भवनों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्य संपन्न होगा।

जल्द मिल सकता है पाटन वासियों को बड़ी खुशखबरी

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” से संपादक संतोष देवांगन ने नगर के कुछ महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधि,व्यवसायिक, व नगर के लोगों से पाटन में हो रही विकास और खूबसूरती के बारे में चर्चा की तो एक महत्वपूर्ण बात सामने आयी और वह यह की , पाटन को भी माननीय मुख्यमंत्री जी आगामी दिनों में जल्द ही जिला बनाने की घोषणा कर सकते है.ऐसे में जल्द मिल सकता है पाटन वासियों को बड़ी खुशखबरी क्योंकि पाटन से दुर्ग जिला मुख्यालय 33 किलोमीटर, पाटन से रायपुर 30 किलोमीटर, पाटन से धमतरी 43 किलोमीटर, पाटन से बालोद 72 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है शायद इसी लिए ‘पाटन’ में बड़ी बड़ी शासकीय भवनों, खेल का मैदान, चारों ओर चमकदार सड़कें, फोरलेन सड़क, सामाजिक भवन, प्रेस भवन , रौशन दार चौक-चौराहा अदि अनेकों प्रकार के निर्माण और विकास कार्य किये जा रहे है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।