रायपुर : शहर में चाकू मारकर प्रॉपर्टी डीलर के हत्या का प्रयास किया, इतना ही नहीं आरोपी ने घायल की मदद करने वाले लोगों पर भी हमला किया है। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, बता दें कि, राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. जहां दिनदहाड़े सरेआम प्रॉपर्टी डीलर आरिफ नियाजी पर चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई, आरोपी ने घायल की मदद करने वालों पर भी हमला किया, करिश्मा अपार्टमेंट के सामने स्थानीय लोगों ने आरोपी युवराज सिंह मोवा निवासी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि, घटना की सूचना मिली है, प्रार्थी से शिकायत ली जा रही है, आरोपी युवराज सिंह को पुलिस हिरासत में लिया गया है, पूरे मामले पर जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।





