रानीतराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय की छात्राएं जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा आयोजित रोजगार अभियान “सृजन शिविर ” में प्राचार्य डाॅ.आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पाटन में महाविद्यालय के छात्राएं शामिल हुए।
प्लेसमेंट सेल की नोडल अधिकारी कु. रेश्मा महेश्वर ने बताया कि जिला प्रशासन दुर्ग के द्वारा रोजगार अभियान के अंतर्गत “सृजन शिविर “संपन्न हुआ जिसमें प्लेसमेंट ड्राइव में टेक महिंद्रा,एयरटेल एवं टैक्नोटैक कंपनी द्वारा बैंक सपोर्टर,कस्टमर सर्विस पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार हुआ!छात्राओं ने जिला प्रशासन दुर्ग से अपेक्षा की है कि भविष्य में ऐसे विभिन्न रोजगार परक शिविरों का नियमित आयोजन किया जाये जिससे ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राएं रोजगार प्राप्ति से लाभान्वित हो सकें ।
रानीतराई कालेज की छात्राएं “रोजगार मेला” में सम्मिलित हुईं।
Advertisement
ताज़ा खबरे