‘प्रेस्टिज मिडिया प्रोडक्शन’ के छात्र नुशांक साहु की शॉर्ट फिल्म UK में हुआ चयन, कन्हारपुरी राजनांदगांव निवासी है नुशांक साहु
“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” संतोष देवांगन
राजनांदगांव– (PIMR) प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर, मध्यप्रदेश का “बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन के छात्र नुशांक साहू द्वारा खुद की लिखी हुई एवं डायरेक्ट की गई शॉर्ट फिल्म “पिरियेड ऑफ सोसाइटी”को UK के पाइनवुड स्टूडियो में लिफ्ट ऑफ ग्लोबल नेटवर्क द्वारा फर्स्ट टाईम फिल्ममेकर सेशन के लिए चूना गया है।
आपको बतादे की प्रेस्टीज मीडिया प्रोडक्शन में नुशांक साहू पिता राम जी एवं माता संगीता साहु राजनांदगांव (छ. ग.)। शहर के वार्ड कन्हारपुरी के रहने वाले है। इसप्रेस्टीज मीडिया प्रोडक्शन में टीमनिर्देशक / लेखक नुशांक साहू द्वारा निर्मित और निर्देशित प्रो.जुबेरखान सहायक डायरेक्टर, सलोनी नागर, हर्ष विजयवर्गीय, छायांकन गर्वित सानिध्यश्रीवास्तव, संपादक-अश्विन जॉन मैथ्यू, कास्ट– सलोनी ,कनिष्क जैन, मिशिका खंडेलवाल ,कृष धोजो, पूजा जैन ,नीलिमा जैन,ध्वनि जैन, संगीत निर्माता प्रियांश शर्मा द्वारा कविता प्रो.सुप्रिया बैनर्जी आदि युवा कलाकार शामिल है।
नुशांक साहू ने भारत के पूरी जनता से अनुरोध किया है की उनकी प्रेस्टीज मिडिया की पूरी टीम को अवश्य प्रोत्साहित करें और फिल्म को विजेता घोषित करने के लिए फिल्म फेस्टिवल स्कोरिंग में दो राउंड शामिल हों, इस प्रोग्राम में प्रतिभाशाली प्रोजेक्ट को पुरस्कृत किया जाएगा जिसमे ‘राउंड 1: ग्लोबल सोशल क्राउड’ जिसमे प्रत्येक व्यक्ति को फिल्म के लिए वोट करनी है एवं अपनी टिप्पणी देनी है। व राउंड 2. इंटरनल जज राउंड होगी।