रायपुर : गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा पेय पदार्थ के रूप में इस्तेमाल होने वाला गन्ने रस के दाम फिर बढ़ गए, बता दे की राजधानी रायपुर में जगह-जगह ठेले से दुकान में कभी पांच रूपए तो कभी दस रुपये में एक गिलास मिलने वाला गन्ने रस अब 20 रुपए से बढ़कर 25 रुपए हो चुका है। जबकि दो साल पहले गन्ना रस 10 रुपए प्रति गिलास में मिल जाया करता था। वहीं राहगीर,दोपहिया और चार पहिया वाहन चालक भीषण गर्मी में अधिक पैसे देकर गन्ना रस पीने को मजबूर है।
बता दे की बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल डीजल का दाम लगातार तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है। वहीं इससे लोगों की जेबे हल्की हो रही है, अब गर्मी में आम लोगों की पहुंच का सबसे ज्यादा बिकने वाला पेय पदार्थ गन्ना रस के दाम भी बढ़ गए हैं। गन्ना रस के दाम में पांच से 15 रुपए की बढ़ोतरी हो गया है वहीं दो साल पहले तक गन्ना रस 10 रुपए तक मिलने वाला अब दुकानदार 15 से 25 रुपए प्रति गिलास बेच रहे हैं। बता दे की कोरोना संकट काल ने गन्ना रस के दुकानदारों को काफी नुकसान पहुंचाया था लेकिन अब लोगों को मीठे गन्ना रस के लिए जेब पहले से ज्यादा हल्की करनी पड़ रही है।





