मेला घूमने गया था 11वीं कक्षा का छात्र, मंदिर के कुंड में मिला शव मंदिर, जांच में जुटी पुलिस

मुंगेली : मेला घूमने गया था युवक की कुंड में डूबने से मौत हो गई है। गुरुघासीदास मंदिर प्रांगण स्थित में कुंड में छात्र डूबा गया है। बोधीपारा निवासी मृतक 11वीं का छात्र था। मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले मेला देखने के लिए घर से निकला था। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस छात्र की तलाश कर रही थी। इसी बीच कुंड में एक लाश होने की जानकारी मिली।

पुलिस ने कुंड में तैरती लाश की पहचान बोधीपारा निवासी 11वीं के छात्र के रूप में की है। फास्टरपुर थाना क्षेत्र के सेतगंगा की घटना है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। बहरहाल फास्टरपुर पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाल लिया गया है। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही क्लियर होगा कि मृतक की मौत पानी में डूबने से हुई है या मौत का कोई और कारण है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।