“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” करन साहू की रिपोर्ट
जगत जननी माँ जगदम्बा माँ के आशीष से विश्व में सकारात्मक ऊर्जा और नवीन शक्ति का संचार हो। समता, बंधुत्व और समरसता की भावना का विकास हो, लोक कल्याण का पथ प्रशस्त हो।माँ भगवती के आशीर्वाद से हमारी समन्वित प्रगति और समेकित अभ्युदय का मार्ग प्रशस्त हो-आशीष वर्मा
पाटन- नव दुर्गा उत्सव समिति बेल्हारी के तत्वावधान में नवरात्रि के पुनीत पावन अवसर पर छ: दिवसीय जस गीत प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम नवरात्र के द्वितीय दिवस छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री माननीय आशीष वर्मा जी, जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष माननीय श्री अशोक साहू जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर के अध्यक्ष माननीय श्री राजेश ठाकुर जी, माननीय श्री रूपेंद्र शुक्ला जी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग, जनपद पंचायत पाटन सभापति माननीय श्री रमन सिंह टिकरिहा जी जनपद सभापति रूपचंद साहू जी श्री कमलेश नेताम जी एवं किशोर चंद्राकर जी अमित अग्रवाल जी जितेश्वरी साहू जी मनीष चंद्राकर जी के आतिथ्य में संपन्न हुआ
श्री वर्मा जी ने आगे कहा कि मां दुर्गा से बेल्हारी सहित पूरे पाटन विधानसभा एवं प्रदेश की खुशहाली समृद्धि सुख शांति के लिए मां अंबे भवानी से प्रार्थना की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री अशोक साहू जी ने देवी स्वरूप सभी माता बहनों को नमन करते हुए कहा नारी ही स्वस्थ सुदृढ़ एवं शिक्षित समाज का निर्माण करती है आप सभी समाज से सभी बुराइयों दुर्व्यसनों आदि को उखाड़ फेंके जिस प्रकार मां दुर्गा ने बुरी शक्तियों समूल नाश के लिए अवतार लिया था उसी तरह आप सभी संकल्पित हो श्री साहू जी ने मां दुर्गा से सभी लोगों के उत्तम स्वास्थ्य समृद्ध जीवन सामाजिक सौहार्द एवं उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद मांगा।
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आशीष वर्मा जी ओ.एस .डी मुख्यमंत्री छ. ग ने अपने संबोधन में कहा कि- नवरात्रि पवित्रता,शक्ति,एवमं दिव्यता का प्रतीक पर्व है उल्लास उमंग से सर्वत्र नवरात्र की धूमधाम है सब जनमानस जगत जननी मां भवानी की भक्ति में लीन है नवरात्र का हमारी संस्कृति में विशेष महत्व है हमारी संस्कृति में प्रत्येक बालिका देवी स्वरूप व हर बालक राम का स्वरूप है मृदपि च चन्दनमस्मिन् देशे ग्रामो ग्राम: सिद्धवनम्। यत्र च बाला देवीरूपा बाला: सर्वे श्रीरामा: यही हमारी परंपरा रही है इस परंपरा में भांजे को श्री राम मानते है क्योंकि श्री राम की माता माँ कौशल्या छत्तीसगढ़ से थी माननीय भूपेश बघेल जी ने चंदखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर का पुनरुत्थान किया है एवं वर्षों से उपेक्षित श्री राम वन गमन पथ का भी नवनिर्माण सतत् प्रगति पर है श्री राम के ननिहाल में श्री राम के पद चिन्हों को माननीय भूपेश बघेल जी ने निसंदेह ही तीर्थ के क्षेत्र में पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का बहुत ही सुंदर प्रयास किया है आप सभी से आग्रह है कि आप सभी माताए बहने व बेल्हारी के पंचायत प्रतिनिधि चंदखुरी स्थित माता कौशल्या के मंदिर अवश्य जाएं ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी ने कहा कि यह नवरात्र नौ दिन मां शक्ति की भक्ति एवं आराधना का पर्व है समूचा देश प्रदेश भक्ति में सराबोर है आदिशक्ति मां भवानी सबके जीवन में खुशहाली लाए एवं समस्त दुख संताप को दूर करें उन्होंने पाटन विधानसभा एवं छत्तीसगढ़ में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों को भी मां दुर्गा का प्रताप बताया एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी को छत्तीसगढ़ महतारी का सच्चा सपूत बताते हुए मां दुर्गा से सभी के कल्याण एवं उज्जवल एवं सुखमय भविष्य की कामना करते हुए अपनी बात समाप्त की।
जस गीत प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन दुर्ग जिला महामंत्री माननीय रूपेंद्र शुक्ला जी ने किया जिसमें उन्होंने नवरात्रि व देवी आराधना को छत्तीसगढ़ की सभ्यता संस्कृति में रचा बसा बताया श्री राम वन गमन पथ के निर्माण एवं मां कौशल्या के मंदिर का जीर्णोद्धार संधारण एवं विनिर्माण की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं राम के ननिहाल का गौरव देश में एवं विदेश में बढ़ाने के लिए भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर रामनाथ साहू टेश्वर मेश्राम हीरा निषाद संतराम भारती ओमप्रकाश यादव रोहित यादव आमना बेगम, नीतू बंजारे , अशोक बंजारे, धनेश बंजारे, उत्तम, कोमल, नवल प्रजापति , कुंदन सिन्हा, आशीष अग्रवाल, जयंत सिन्हा, ईश्वर लाल सिन्हा, रोशन लाल साहू, परमिंद्र बंजारे, युवराज सिन्हा, दुकालू निषाद, नीलकंठ, खिलावन प्रजापति, एवमं ग्रामवासी व क्षेत्रवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।