भोजपुरी एक्ट्रेस ‘नम्रता’ ने बढ़ाया पारा, किया ऐसा धांसू डांस

ब्यूरों /भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला दिन पर दिन सोशल मीडिया पर का टम्प्रेचर हाई करती जा रही हैं. कभी फोटोज, तो कभी वीडियोज के जरिये नम्रता मल्ला इंटरनेट पर लगातार छाई रहती हैं. हाल ही में नम्रता मल्ला ने बिकिनी में फोटोज पोस्ट करके हर किसी के होश उड़ा दिये थे. अभी लोग बिकिनी जोन से बाहर भी नहीं आये थे कि नम्रता ने नया वीडियो पोस्ट कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata Malla Zenith (@namritamalla)

अगर आप नम्रता मल्ला को फॉलो करते हैं, तो जान ही चुके होंगे कि वो कितनी बड़ी डांस लवर हैं. नम्रता के लिये डांस उनकी जिंदगी है, जिसकी वजह से उनकी सांसे चल रही हैं. नम्रता को डांस करके कितनी खुशी मिलती है।



ये चीज उनके डांस वीडियो में साफ देखी जा सकती है. वहीं फैंस भी नम्रता के डांस वीडियोज को काफी एंजॉय करते हैं. चलिये इसी बात पर एक्ट्रेस का न्यू वीडियो देख लीजिये।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namrata Malla Zenith (@namritamalla)

वहीं अगर नम्रता मल्ला की खूबियों का जिक्र किया जाये, तो वो एक फिटनेस फ्रीक आर्टिस्ट हैं. नम्रता अपनी फिटनेस और डांस को लेकर काफी सीरियस रहती हैं. वो बात अलग है कि नम्रता वर्कआउट भी मस्ती करते-करते करती हैं. अगर सीखना चाहते हो कि मजे-मजे में कैसे फिट रहते हैं, तो एक्ट्रेस के यूट्यूब वीडियोज देख डालिये. डांस और फिटनेस दोनों के बारे में ही बहुत कुछ पता लग जायेगा।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।