“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” करन साहू की रिपोर्ट-पाटन
दुर्ग-घनश्याम आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग में दुर्ग लोकसभा के सांसद आदरणीय श्री विजय बघेल जी द्वारा वृक्षारोपण किया। ततपश्चात बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए कार्यक्रम की शुभारंभ अथितियों द्वारा ज्ञान की देवी माँ सरस्वती जी की प्रतिमा में माल्यर्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात अथितियों का स्वगत किया गया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में दुर्ग लोकसभा के यशस्वी सांसद आदरणीय श्री विजय बघेल जी, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्री मति चन्द्रिका चन्द्राकर, भाजपा जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला प्रभारी अजय तिवारी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला संयोजक अल्का बाघमार सहित कन्या महाविद्यालय के टीचर, एवं समस्त छात्रा व भाजपा के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।