
राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है, जिसमें जहांगीराबाद इलाके के रहने वाले युवक ने खुद को गर्लफ्रेंड के घर के सामने जिंदा जला लिया. गंभीर रूप से झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक नीरज एक युवती से प्रेम करता था, दोनों पिछले कई सालों से लिव-इन में रह रहे थे, लेकिन आए दिन होते विवाद के चलते नीरज की प्रेमिका उसे छोड़कर चले गई थी, जिसके बाद से नीरज लगातार परेशान रहने लगा था. वहीं उसने अपनी प्रेमिका के घर के सामने खुद को आग के हवाले कर मौत को गले लगा लिया. इस हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल पसरा हुआ है. वहीं पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय नीरज विश्वकर्मा छोला इलाके में रहता था। वह जोगीपुरा में रहने वाली युवती से प्रेम करता था। दोनों पिछले तीन साल से लिव इन में रह रहे थे। नीरज के नशा करने के कारण दोनों में विवाद भी होता था। इससे परेशान होकर दो दिन पहले प्रेमिका नीरज को छोड़कर अपने घर चली गई थी। उसके रिश्तेदारों के अनुसार जिस दिन प्रेमिका घर छोड़कर गई, उसने उसी दिन हाथ की नस काट ली और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।
शनिवार सुबह नीरज प्रेमिका के घर पहुंचा। उसने प्रेमिका का नाम लेकर आवाज लगाई, लेकिन कोई बाहर नहीं आया। फिर कुछ देर बाद उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। नीरज की प्रेमिका उससे मिलने पहले ही निकल चुकी थी। उसे फोन पर जानकारी मिलने पर वह घर पहुंची और उसने नीरज को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर शाम उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया।





