पानी लाओ खेती बचाओ सिकासेर जलाशय से नहर बनाओ

 

सिकासेर जलाशय के अतिरिक्त पानी को नहर बनाकर सूखे बांधो में भरने की मांग को लेकर ग्राम ऊंडा से महामहिम राज्यपाल भवन तक पदयात्रा

सांसद चुन्नीलाल साहू के मार्गदर्शन में नहर निर्माण की मांग को लेकर पदयात्रा का शुभारंभ

गरियाबंद। किसानों के हित में सिकासार जलाशय से प्रस्तावित नहर निर्माण की मांग को लेकर रविवार 19 फरवरी को गरियाबंद के अंतिम छोर के ग्राम उंडा सिकासार के मुहाने से पदयात्रा का शुभारंभ मां पतई की पूजा अर्चना कर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ,श्रीमती केसरी ध्रुव ,मनीष हरित किसान मोर्चा जिला महामंत्री, राजू साहू पूर्व जिला महामंत्री, ईश्वर वर्मा मंडल महामंत्री, शिव जायसवाल, हरिश्चंद्र, संतोष,वरुण नेताम सरपंच डूमर बाहर, अवध राम,महेश नेताम सरपंच दांतबाय,कार्तिक नागेश, सदाराम ग्राम पटेल, रितोराम, महादेव, लखन,खेदूराम यादव, नीलेश्वर यादव, दिनेश यादव, मोहन यादव, लीलेश गुप्ता की उपस्थिति में किया गया।

इस नहर निर्माण से गरियाबंद उंडा,डुमरबहरा, गोण्डलबॉय, लिटिपारा,कोदोपाली, लोहारी, पीपरछेड़ी,छुरा क्षेत्र के कोटरी जलाशय के गांव सिंगर माल, रसेला, मेढकी डबरी, नरतोरा, दूल्ला, भैसामुडा, तेलाईदादर, पटपर पाली, पाठसिवनी, नागिनबाहरा, जामली, गौंदलाबहारा, कसेकेरा, सजापाली, अमेठी, फिंगेश्वरी, सोरिद एवं फिंगेश्वर क्षेत्र आमानाला जलाशय,गुंडदेही जलाशय, सुखा नदी में बनने वाले बैराज के गांव बनगवां, गुंडरदेही, तरजूंगा,खैरझिटी, संकरा, बोरिद, बलरामपुर, नागझर, सरगोड, पथर्री, भेण्ड्री, सोनेसिली, लचकेरा, जामगांव एवं महासमुंद जिले के अंतर्गत कोडार जलाशय, चरौदा जलाशय तक लाभान्वित होंगें।पदयात्रा के प्रारंभ स्थल गरियाबंद में प्रथम दिवस सैंकड़ों की संख्या में ग्राम उंडा, डूमर बहरा, लिटिपारा, के ग्रामीण शामिल हुये। रविवार की यात्रा ग्राम पीपरछेदी में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार 20/02/23 को पीपरछेड़ी से रसेला, कनसिंघी, दुल्ला, मोंगरा के किसानों के साथ प्रारंभ होगी,जिसमे क्षेत्र के संसद चुनीलाल साहू सम्मिलित होंगे। पदयात्रा 21 फरवरी को छुरा क्षेत्र के ग्राम पाटसिवनी से होते हुये सोरिद विश्राम के बाद 22 फरवरी को फिंगेश्वर ब्लाक के ग्राम बनगंवा , से गुण्डरदेही खैरझीटी, सरगोड़, लचकेरा होकर जामगंव विश्राम करने के पश्चात 25 फरवरी को रायपुर के राम मंदिर से राजभवन के लिये कुच करेगी।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।