विकासखंड पाटन के शिक्षको का अनुकरणीय पहल आपतलीन कोष की स्थापना, सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल शिक्षक को दिए इलाज के लिए आर्थिक सहयोग
दुर्ग/पाटन– विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले के मार्गदर्शन एवम तीनों सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी समस्त प्राचार्य,शिक्षक, समस्त लिपिक संवर्ग , संकुल समन्वयक एवम शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल घनश्याम साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कुगदा को इलाज के लिए नगद 171163 एक लाख एकहत्तर हजार एक सौ तिरसठ रुपए की राशि उनके धर्मपत्नी श्रीमती मीना साहू को हॉस्पिटल में जाकर दिया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य कुगदा सोमेन कुंडू, संकुल समन्वयक जैनेंद्र कुमार गंजीर,मधुसूदन नेवेंद्र, कुशल किशोर निर्मलकर शिक्षक सलीम खान उपस्थित रहे। ज्ञात हो की प्राथमिक शाला कुगदा में पदस्थ सहायक शिक्षक घनश्याम साहू का इलाज स्पर्श हॉस्पिटल भिलाई में चल रहा है। अभी भी उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई हैं।दुर्घटना के कारण उनका दोनो पैर क्षतिग्रस्त हो गया है।
इलाज के दौरान एक पैर को काटना पड़ गया।विकासखंड शिक्षा अधिकारी के अपील पर पूरे विकासखंड के शिक्षको ने स्वेच्छा से न्यूनतम सौ रुपए से हजारो रुपए तक की सहयोग राशि दे कर मानवता का परिचय दिया ।जिससे नगद प्राप्त राशि को इलाज के लिए दिया गया। नगद राशि के अलावा लगभग एक लाख से अधिक की राशि घनश्याम साहू की पत्नि के खाते में ऑनलाइन भेजा जा चुका है और ये क्रम अभी जारी है।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अपील की गई है की स्वेच्छा से राशि ऑनलाइन या नगद राशि दे सकते हैं ताकि आर्थिक सहयोग मिल सके। इसके पहले भी कोविड महामारी के चलते इलाज के लिए सभी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्यो, प्रधानपाठक, संकुल समन्वयक , समस्त लिपिक संवर्ग ,शिक्षको एवम शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों की ओर से ग्राम गाड़ाडीह में कोविड हॉस्पिटल में 10 नग बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर,वाटर फिल्टर प्रदान किया जा चुका है।
इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए विकासखंड पाटन में शिक्षक कोष की स्थापना किया गया है। किसी भी शिक्षक को आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर उक्त राशि को दिए जाने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग की इस अनुकरणीय पहल को सभी प्रसंशा कर रहे है।