नशा मुक्ति अभियान रैली को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

भारत माता वाहिनी दल के महिलाओं द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता हेतु नशा मुक्ति के लिए लगाए नारे

ब्यूरों रिपोर्ट “छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

बलौदाबाजार- 2अक्टूबर 2021,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर समाज कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही नशा मुक्ति अभियान रैली को कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ मद्य निषेध सप्ताह की शुरुआत की गयी। रैली संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से तहसील चौक,मुख्य मार्ग,गार्डन चौक,बस स्टैंड में समाप्त हुआ। इस रैली में बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में भारत माता वाहिनी दल के महिलाओं ने भाग लिया।

इस दौरान वाहिनी सदस्यों द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता हेतु नशा मुक्ति के लिए नारे लगाए गये। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक आशा शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मद्यपान एवं अन्य मादक द्रव्यों,पदार्थो नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम हेतु समुदाय में व्यापक जनमत विकसित करने के लिए 2 से लेकर 8 अक्टूबर 2021 तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस अवसर पर आज प्रत्येक विकासखण्ड में भारत माता वाहिनी सदस्यों के द्वारा नशा मुक्ति रैली आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही पूरे सप्ताह भर अन्य विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।जिसमें नशामुक्ति प्रदर्शनी, रैली,वाद-विवाद,गोष्ठी का आयोजन। अशासकीय कलामण्डली,सांस्कृतिक संगठन,विभागीय कलापथक दल के सांस्कृतिक कार्यकम। मद्य निषेध की प्रतिज्ञा एवं शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करना।

स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से नशापान के विरूद्ध आलेखों एवं अन्य प्रेरक समाचारों का प्रकाशन। महाविद्यालय एवं विद्यालय में मद्यपान,नशापान के विरूद्ध विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन,ग्राम स्तर पर नशामुक्ति नारों का दीवार लेखन एवं अन्य प्रचार-प्रसार कार्यक्रम शामिल है। इस अवसर पर आईएएस प्रतिष्ठा ममगाईं,संयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी,डिप्टी कलेक्टर,के एल सोरी,आशीष कर्मा उपसंचालक समाज कल्याण विभाग आशा शुक्ला समेत विभाग के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।