पाटन विधानसभा में आने वाले गाँव ग्राम तर्रा में स्कूली बच्चों को सायकल से ग्राम भ्रमण कराया गया जिसमें सरपंच डॉ योगेश चंद्राकर भी सायकल से भ्रमण के लिए निकले थे जिसमें स्कूल की विज्ञान संकाय ग्यारवी एवं बारहवीं के बच्चे सामिल थे जिसमें प्रिंसिपल मैम एवं अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे जिसमें सबसे पहले ग्राम के उपस्वास्थ्य केंद्र ,नर्सरी,गौठान,चारागाह,नाला का भ्रमण कराया गया जीसमे गौठान में कार्यरत महिला समूह एवं ग्राम सरपंच के द्वारा बच्चों को वर्मी खाद एवं सुपर कम्पोस्ट खाद एवं पर्यावरण को स्वछ रखने एवं टीकाकरण के बारे में एवं जल सरंक्षण के बारे में एवं जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया गया एवं समझाया गया
राज्य शासन के आदेशानुसार राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा ,घुरवा ,बाड़ी के बारे में बच्चों को बताया गया एवं भ्रमण कराया गया