*राजनांदगांव ।* उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर घोषणा अनुरूप प्रदेश स्तरीय नव संकल्प शिविर रायपुर में लिए गए निर्णय अनुसार छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के आदेशानुसार जिला स्तर पर नवसंकल्प शिविर का आयोजन 11 से 14 जून के मध्य किया जाना है ।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि जिला स्तरीय नव संकल्प शिविर आयोजन की तैयारी के लिए जिले के प्रभारी महामंत्री अरुण सिसोदिया जी की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक आयोजित किया जिसमें प्रदेश महामंत्री व जिला प्रभारी अरुण सिसोदिया, प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई, डा थानेश्वर पाटिला, विधायक दलेश्वर साहू, भुवनेश्वर बघेल, छन्नी साहू,पूर्व मंत्री धनेश पाटीला, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, भोलाराम साहू, तेज कुंवर नेताम, विधायक प्रतिनिधि के रूप में जिला महामंत्री संजय जैन, ब्लॉक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, सहित जिला महामंत्री पंकज बांधव आदि उपस्थित होकर विचार व्यक्त करते व्यापक रूपरेखा तैयार किए है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने समिति के सदस्यो को प्रदेश कांग्रेस से जारी निर्देश से अवगत कराया पश्चात आयोजन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी से गठित जिला स्तरीय समिति ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जारी परिपत्र के अनुसार कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराने का निर्णय लिया गया नव संकल्प शिविर कार्यशाला एवं विधानसभा स्तरीय पदयात्रा का भी आयोजन किया जाना है जिसके लिए भी व्यापक रणनीति बनाकर केंद्र की मोदी सरकार एवं भाजपा को मजबूती घेरने का निर्णय लिया गया है ।
जिला स्तरीय नव संकल्प शिविर के माध्यम से कांग्रेस जनहित सहित संगठनात्मक ढांचा पर रोडमेप तैयार कर उसमे कार्य करने का अपने संकल्प को और मजबूत करने के लिए कार्य करेगी।
राजनाथ गांव से दीपक साहू की रिपोर्ट