जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच जगदलपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां नक्सल मोर्चे पर तैनात 160 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक हाल ही में छुट्टी से लौटे सभी जवानों का कोरोना टेस्ट कराया गया है, जिसमें रिपोर्ट पर पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद सुरक्षा बलों के कैम्प में अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश जारी हुआ है। बता दें कि सुकमा जिले में सबसे ज्यादा जवान संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में ( 3 हजार 963 ) नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में ( 3हजार 303 ) मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 7 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।