छत्तीसगढ़ 24 NEWS,COM ब्यूरो रिपोर्ट सैयद बरकत अली गरियाबंद
2 सूत्री मांग 4-4- 2022 से (1) चुनावी घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए मनरेगा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए
(2)नियमितीकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जाए
गरियाबंद — गरियाबंद विकासखंड मैनपुर के ग्राम पंचायत गोहरा पदर के रंगमंच से मनरेगा कर्मचारी एवं अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर देवभोग जिला गरियाबंद
2 सूत्री मांग को लेकर – दिनांक 20-4- 2022 देवभोग मैनपुर एवं जनपद पंचायत समस्त मनरेगा एवं अधिकारी कर्मचारी के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं 20 किलोमीटर बाइक रैली का आयोजन
जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नूर मती मांझी के द्वारा तिरंगा झंडा लहराते हुए रैली का शुभारंभ किया गया जो बाइक रैली अनेक ग्राम पंचायत जैसे गोहरापदर चलना पदर बरबहाली चिचिया बजाड़ी गुरजीभाटा तेतलखूंटी झरगांव सल्हेभाटा बुर्जा बहाल धारनीधोड़ा बाइक रैली की गई जिसमें आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों की पूरा जन समर्थन प्राप्त हुआ एवं मनरेगा कर्मचारी एवं अधिकारी के मांगों को जायज ठहराते हुए भूपेश सरकार के विरुद्ध आक्रोश जाहिर की गई एवं इस संबंध में एवं रैली को संबोधित करने के लिए पूर्व संसदीय सचिव श्री गोवर्धन मांझी एवं गुरु नारायण तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष उपस्थित हुए उस उपरांत बाइक रैली का आगाज किया गया यह धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक भूपेश सरकार कुंभकरण कि नींद से ना जाग जाए यह कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 4:04 2022 से हुई है जोकि दंतेवाड़ा डॉडी यात्रा से हुई जो डांडी यात्रा का आगाज हो चुका है जिसमें दंतेवाड़ा से रायपुर के लिए मुख्यमंत्री निवास के लिए मनरेगा कर्मचारी एवं अधिकारी कुछ कर चुके हैं दांडी यात्रा करने वाले से पता करने पर अब तक 190 किलोमीटर रायपुर की ओर आ चुके हैं कुछ दिनों के बाद रायपुर अपने गंतव्य स्थल पहुंच जाएंगे तब पूरे राज्य के मनरेगा कर्मचारी एवं अधिकारी अपने 2 सूत्री मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन में जुड़ेंगे आज के विशाल रैली में उपस्थित सदस्य –अध्यक्ष नरेगा ब्लॉक इकाई तोमेश्वर प्रसाद सह अध्यक्ष खीर सिंधु बघेल सचिव अजीत कुमार ध्रुव संरक्षक रमेश कुमार कोषाध्यक्ष सुश्री समिनागरची कार्यकारिणी सदस्य गुलाब राम साहू दुर्योधन चंचल सिंह खेलन नायक महेश कुमार मन्नू नागेश नारायण सोम रेक राज नायक चूड़ामणि साहू दिलेश्वरी ध्रुव सुमित्रा नागेश आदि उपस्थित हुए