“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” राजकुमार बहेटवार की रिपोर्ट
MP-बालाघाट- बालाघाट जिले के वार्ड नंबर 12 बुढी बालाघाट निवासी पैतृक निवासी ग्राम हटटा जिला बालाघाट मे पुलिस विभाग मे पदस्थ प्रधान आरक्षक तिलकचन्द सोनेकर जो वर्तमान मे थाना लामता मे पदस्थ है जिनकी सुपुत्री कु चारु सोनेकर ने वर्ष 2021 मे प्रथम प्रयास मे CA चार्टड एकाउटेंट की फाईनल परीक्षा पास कर C.A बनकर जिले को गौरावान्वित किया है।
परीक्षा का सफर देखे तो लगातार कक्षा 5 वी मे प्रथम स्थान व कक्षा 10 वी मे प्रथम स्थान , कक्षा 12 वी मे प्रथम स्थान इसी प्रकार बी- काम 1-2 वर्ष प्रथम प्रयास नागपुर / पुणे प्रथम स्थान इंग्लिश माध्यम से तय की है इस उपलब्धि पर पिता तिलकचन्द सोनेकर माँ देवकी सोनेकर मामा बंटी बिसेन , मौसी संगीता बिसेन , नानी सुशीला बिसेन नाना दुर्गाप्रसाद बिसेन , बड़े पापा कोमलचन्द सोनेकर , बी.आर सोनेकर भाई रिमल सोनेकर , कृष्णकुमार सोनेकर , पियुष सोनेकर मोहनीस सोनेकर को विशेष योगदान रहा , इस उपलब्धि पर जिले व ग्रामवासी मे हर्ष व्याप्त है ।