“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” रिपोर्ट – करन साहू
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर ग्राम दैमार मे शरद पूर्णिमा के अवसर पर छत्तीसगढ़ी संस्कृतिक कार्यक्रम नाचा का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आशीष वर्मा जी O S D मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता श्री देवेंद्र चंद्रवंशी जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन विशेष अतिथि के रुप में ईश्वरी पूर्णिमा वर्मा जी सरपंच ग्राम दैमार भोज राम साहू जी ग्रामीण अध्यक्ष रेखा राम साहू जी समाज सेवक किशन मंडावी जी
उपसरपंच मोहित विश्वकर्मा जी युवा नेता दुर्गेश पाटिल जी सेक्टर प्रभारी कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों वही मुख्यमंत्री जी के O S D आशीष वर्मा जी आम जन के बीच जाकर हाल चाल जाना और शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई देते हुए सब को ह्रदय से धन्यवाद किया आयोजक समिति दैमार के युवा साथी पप्पू राय जी दिलेश्वर पाटिल जी दौलत पंडरिया जी सालिक साहू जी ईश्वरी वर्मा जी अमर दास जी हरिदास जी अतुल प्रशांत नितेश लोकेश्वर योमन और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित