ग्रामीणों से पैसे डबल करने का झांसा देकर लाखों की ठगी, 5 ठग हुए गिरफ्तार

भिलाई : भोले-भाले ग्रामीणों से रुपए डबल करने का झांसा देकर ठगने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला उतई और छावनी थाना क्षेत्र का है। यहां रुपए डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।



छावनी थाना प्रभारी विशाल सोन ने बताया कि उतई निवासी चोवाराम साहू ने शिकायत की थी कि, प्रतापगढ़ निवासी राजेंद्र यादव उर्फ राहुल भिलाई में ट्रेलर चलाता है। उससे पहचान के बाद उसने बताया कि उसके दोस्त है जो रुपए को डबल करते हैं। चोवाराम झांसे में आकर 40 हजार व्यवस्था कर उसे दिया।



पीड़ित ग्रामीण को टिकरी जमालपुर प्रतापगढ़ यूपी निवासी राजेंद्र यादव ने फोन करके पावर हाउस चौक ब्रिज के नीचे सायकल स्टैंड के पास बुलाया। पीड़ित पैसा लेकर वहां पहुंचा। थोड़ी देर बाद एक सफेद रंग की इनोवा यूपी 70 जेड 7041 राजेंद्र यादव उर्फ राहुल अपने तीन दोस्त ग्राम डोंगरी जमालपुर थाना मानिकपुरी कुंडा प्रतापगढ़ चंद्रजीत यादव उर्फ सोनू, छोटी तकिया मौली कुंडा प्रतापगढ़ शशिकांत शुक्ला और ग्राम सभा मोदी नगर थाना हाथी गांव यूपी महेंद्र कुमार पटेल, प्रतापगढ़ सुशील कुमार गौतम वहां पहुंच गए।



राजेंद्र यादव उर्फ राहुल 500-500 रूपये के नोट अपने पास से निकाला और चंद्रजीत यादव उर्फ सोनू को बोला कि तुम 40 हजार रूपये दो तो पैसे को डबल करके 80 हजार रूपये पीड़ित को देना है।



40 हजार रूपये के बदले पीड़ित को 500-500 रूपये के नोट कुल 18 हजार रूपया आरोपियों ने दिया। बचा 62 हजार रूपये 10 मिनट में लाकर देने का झांसा दिया। धोखाधड़ी का संदेह होने पर तुरंत पीड़ित पुलिस थाने शिकायत करने पहुंचा और छावनी पुलिस ने पांचों आरोपियों को तुंरत ट्रेस कर लिया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।