खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों की हुई जीत; हुआ कका का सीना 56 हुआ इंच चौड़ा , मिठलबरों का हुआ मुँह बंद ..देखे रमन की नाकनी
संतोष देवांगन की खास रिपोर्ट / आपको बतादे की 16 अप्रैल 2022,को आज खैरागढ़ विधानसभा उप निर्वाचन में इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा को 87879 मत प्राप्त हुए। वही भारतीय जनता पार्टी के श्री कोमल सिंह जंघेल को 67703 मत मिले। दोनों उम्मीदवारों के बीच जीत का अंतर 20176 मतों का रहा।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाए जाने की घोषणा की, यह #छत्तीसगढ़ का 33 वां जिला होगा
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने साल्हेवारा को पूर्ण तहसील और जालबांधा को उप तहसील बनाने का भी किया ऐलान@RajnandgaonDist— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 16, 2022
राज्य बीज विकास निगम के गोदाम राजनांदगांव के मतगणना केन्द्र में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से ही मतगणना की प्रक्रिया शुरू हुई। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की निगरानी में मतों की गणना की गई। मतगणना प्रेक्षक श्री बीएच तलाती सुबह मतगणना प्रक्रिया शुरू होने से लेकर अंतिम परिणाम की घोषणा तक मतगणना स्थल में ही उपस्थित रहे। वही कांग्रेस और भाजपेयी कार्यकर्ता चिलचिलाती धूप में अपने प्राप्त मतों की जानकारी लेने मतगणना स्थल पर डटे रहे।
जिला कलेक्टर ने दिया यशोदा निलाम्बर वर्मा को विजयी होने प्रमाण पत्र
मतगणना उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा तथा मतगणना प्रेक्षक श्री बीएच तलाती की उपस्थिति में जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर ने इंडियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा को विजयी होने पर निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। वहीँ जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर ने अंतिम परिणाम की घोषणा की।
मैं अभी और इसी वक्त खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने की घोषणा करता हूँ।
साथ ही अब साल्हेवारा पूर्ण तहसील और जालबांधा उप तहसील बनेगी।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई छत्तीसगढ़ का 33 वां जिला होगा।#जो_कहा_सो_किया
17 अप्रैल से पहले ही वादा पूरा हुआ। https://t.co/aWfe1zeCp4
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 16, 2022
बड़बोले भाजपा की हार से भाजपाइयों में झलक रही थी मायूसी
आपको बता दे की यह जीत राज्य में साढ़े तीन सालों से कांग्रेस की बघेल सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों का परिणाम है जिसके कारन खैरागढ़ की जनता ने खैरागढ़ की विकास कार्यों को महत्वपूर्ण स्थान देते हुए कांग्रेस प्रत्यासी श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा को खैरागढ़ में जीत का ताज पहनाया है। वहीं भाजपा की हार से भाजपाइयों में मायूसी झलक रही थी।
आप को बता दे की चुनाव प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व भाजपा के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कांग्रेस द्वारा खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा को ढकोसला और प्रलोभन बताते हुए कहा था की उन्होंने अपने तीन बार के शासन कार्यकाल में 27 जिला बनाया है, जो वादा किया ओ पूरा किया भूपेश बघेल की तरह झूठे वादो के पुल नहीं बनाए।
“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के ख़बरों का खैरागढ़ वासियों ने किया सम्मान, डॉ. रमन सिंह तीन बार मुख्यमंत्री रहते नहीं बनाया खैरागढ़ को जिला
मित्रों आप को बता दे की खैरागढ़ को जिला बनाने दशकों पुरानी मांग रही है. और यह बात डॉ रमन सिंह भली भांति जानते है. वही इस चुनाव प्रचार के दौरान, भाजपा के डॉ. रमन सिंह के प्रेस कांफ्रेंस में. “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” ने यह सवाल उठाया की. आपने बंद BNC मील को जीवित करने की बात कहते हुए. जिला की जनता से बड़ी उद्योग लगाने की बात करने का वादा कर तीन बार राजनांदगांव के विधायक बने और छत्तीसगढ़ के लगातार तीन बार मुख्यमंत्री भी रहे फिर भी राजनांदगांव की जनता और युवाओं के लिए. आपने जिला में बड़ी उद्योग क्यों नहीं लगाए। और खैरागढ़ को जिला क्यों नहीं बनाया। इस पर रमन सिंह ने ढुलमुल जवाब देकर किनारे हो गए।
भूपेश बघेल पर जताया भरोसा,पंजा में मुहर लगाकर. कका का किया सीना चौड़ा
भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के इस वादखिलापी को “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” ने प्रमुखता से उठाते हुए खैरागढ़ के जनता के सामने रखा था. इस खबर को खैरागढ़ की जनता ने सम्मान देते हुए खैरागढ़ के विकास को प्रथम प्राथमिकता देते हुए इस बार कांग्रेस के कका माननीय भूपेश बघेल पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस के पंजा छाप पर मुहर लगाकर कका के सीना को 56 इंच चौड़ा कर खैरागढ़ से श्रीमती यशोदा निलाम्बर वर्मा को भारी मतों से विजयी बनाया है। और डॉ.रमन सिंह को उनके वादा खिलापी का तोफा खैरागढ़ वासियों ने , हार के रूप में दिया है।
जनता कांग्रेस को नाकारा जनता ने मिले मात्र 1222 मत
आपको बता दे की खैरागढ़ विधानसभा उप निर्वाचन में 8 अन्य उम्मीदवारों जिनमे छत्तीसगढ़ दिवंगत अजीतजोगी की पार्टी जनता कांग्रेस से श्री नरेन्द्र सोनी को मात्र 1222 मत प्राप्त हुए. वहीँ फॉरवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी के श्री चुरण (विप्लव साहू) को 2412, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया श्री ढालचंद साहू को 386, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के श्री मोहन भारती को 474, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की श्रीमती संतोषी प्रधान को 590, निर्दलीय श्रीमती अरूणा बनाफर को 564, निर्दलीय नितिन कुमार भाण्डेकर को 1413 तथा निर्दलीय श्री साधूराम धुर्वे को 642 मत प्राप्त हुए। 2616 मत नोटा में डाले गए। प्रतिक्षेपित मतों की कुल संख्या 18 तथा निविदत्त मतों की संख्या 3 है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा एवं तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता अदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।