कोरोना को आप भूले तो नहीं ? या फिर हो जाएं सावधान ! पिछले 24 घंटे में 733 लोगों की मौत

इंदौर : कोरोना महामारी फिर से पैर पसार रही है और सावधानी नहीं बरती तो हालात पहले जैसे हो सकते हैं। शहर में त्योहारी सीजन के बीच कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। तीन दिन में 25 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में 6643 सैंपलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें 8 पॉजिटिव सामने आए।

इसके पहले सोमवार को 9 और मंगलवार को भी 8 मरीज सामने आए थे। तीन दिन में एक्टिव मरीज भी 20 से बढ़कर 30 हो गए हैं। हालांकि तीन मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे। इंदौर में अब तक 1,51,806 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक सप्ताह के दौरान डेल्टा के नए वैरिएंट एवाय-4 के 7 मरीज की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग फिर तेज कर दी है। दीपावली के त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में भीड़ हो रही है कोरोना प्रोटोकॉल के पालन में कई लोगों में रुचि नहीं दिख रही है।



gettyimages-1270286378-594x594.jpg

बात राजधानी भोपाल की करें तो कोरोना के 11 केस, इंदौर में 8 व धार में करीब एक केस आया है। इस प्रकार कुल 20 पॉजिटिव केस आएं है। वहीं प्रदेश में करीब 10 कोविड के रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। राजधानी भोपाल में पिछले तीन दिनों से कोरोना पॉजीटिव मरीज 10 से ऊपर आ रहे हैं। सोमवार को 10, मंगलवार को 11 और बुधवार को भी 11 मरीज पॉजिटिव आए हैं। जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बड़ा दी है।

लापरवाही के चलते 24 घंटे में 733 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 16,156 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 733 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा भारत में अब कोरोना के 1,60,989 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 143 दिनों में सबसे कम है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,56,386 हो गई है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,42,31,809 हो गई है।



त्यौहार के सीजन में कोरोना ने बढ़ाई चिंता

ICMR ने पिछले महीने मध्यप्रदेश समेत 9 राज्यों में त्यौहार के सीजन शुरू होने पर कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट किया था। इसमें आने वाले दो महीने सावधानी बरतने की सलाह दी थी। दरअसल, लोग अब कोविड प्रोटोकॉल को लेकर लापरवाह हो गए हैं। ज्यादातर लोग न तो मास्क पहन रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(ICMR) के अनुसार भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 13,05,962 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 60,44,98,405 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

विश्व स्वास्थ्य गठन (WHO) ने महामारी को लेकर अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा कि यूरोपीय क्षेत्र के 53 देशों में कोरोना के केस बढ़े हैं। यूरोप में इस संक्रमण से होने वाली मौतों की दर में भी 14 फीसदी का इजाफा हुआ है। यहां कुल 1.6 मिलियन नए केस मिले हैं और 21,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले सात दिनों में यहां 513,000 नए केस मिले हैं



Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।