*राजनांदगांव ।* ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने आज हजरत सैय्यद जलालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह पार्री नाला के प्रांगण में अजान प्रतियोगिता के तहत नन्हे बच्चों का सम्मान किया गया जिसमें नन्हे बच्चों को सम्मान स्वरूप पेन, जनमाज़, प्रमाण पत्र और मोमेंटो के साथ बच्चों का हौसला अफजाई भी किया गया साथ ही साथ अतिथियों का भी सम्मान किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऑल मुस्लिम वेलफेयर के बैनर तले सामूहिक विवाह, परिचय सम्मेलन, ब्लड डोनेशन और स्वास्थ्य से संबंधित शिविर बच्चों का खेल कूद आकर्षण स्वच्छता अभियान के तरफ रुझान और सबका साथ और सबका विकास क्यों पर जोर दिया जा रहा है राजनांदगांव वालों का बहुत प्यार मुझे मिला और मुस्लिम लोग जो वास्तव में जरूरतमंद है उनका हर संभव मदद किया जाएगा।
ऑल मुस्लिम वेलफेयर दुर्ग संभाग के संरक्षक मोहम्मद अकरम कुरैशी ने कहा कि शिक्षा को महत्व देना चाहिए क्योंकि बच्चे देश का भविष्य है शिक्षित होने से अच्छाई और बुराई का ज्ञान होता है और एक समाज सेवक की भूमिका होना चाहिए चाहे किसी भी मजहब का हो अगर तकलीफ में है उनके कंधे से कंधा मिलाकर उसके समस्या को दूर करना चाहिए।
वरिष्ठ अधिवक्ता हलीम बक्श गाजी ने कहा कि ऑल मुस्लिम वेलफेयर के ब्लड डोनेशन के कार्यक्रम में शामिल हुआ और आज जो बच्चों को शिक्षा की ओर ऑल मुस्लिम वेलफेयर और समाज की अंतिम छोर तक जो पीछे हैं उसको आगे करने का प्रयास कर रहे हैं और ऑल मुस्लिम वेलफेयर ने जो आज मान सम्मान मुझे दिया है मैं उनका तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं और उनके साथ कंधे से कंधेमिलाकर काम करूंगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऑल मुस्लिम वेलफेयर के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज, ऑल मुस्लिम वेलफेयर दुर्ग संभाग संरक्षक मोहम्मद अकरम कुरैशी पूर्व राज्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, एस एम हाशिम संरक्षक सदस्य, शकील रज़ा रायपुर संभाग अध्यक्ष, शाहबान खान रायपुर अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता हलीम बक्श गाजी, तौसीफ अशरफी, कमेटी के सदस्य रुबीना अल्वी लाईक अजीज़, अर्शिया आलम, हाजी मोहम्मद जाहिद, इकराम कुरेशी, अय्यूब खान हसीना बेगम, सना नाज़ – हमशीरा, हाजीर मुनीर, अहमद हाजी तमीर, अहमद हाजी मंसूर अंसारी, नईम कुरैशी, सैयद अली अहमद गुड्डू भाई, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद रसीक सहित समाज के लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
दीपक साहू की रिपोर्ट