आम्रपाली का डांस देखकर आप भी हो जाएंगे पानी पानी , यहां देखिए आम्रपाली का ये शानदार वायरल वीडियो
“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”
बतादे की कुछ समय पहले बादशाह ने जैकलीन फर्नांडीज संग एक पानी पानी नाम का गाना रिलीज किया था। जैकलीन राजस्थान में इस गाने पर अपनी दिलकश अदाएं दिखाती नजर आई थीं। हाल ही में इस गाने का भोजपुरी वर्जन आया है जिसमें केशरी लाल यादव और अक्षरा सिंग ने परफोर्म किया है। ऑरिजनल गाने के बादशाह की झलक भी इसमें आपको देखने को मिलेगी। ये गाना इन दिनों इंटरनेट पर तबाही मचा रहा है। लोग इस गाने की रील बना बनाकर खूब शेयर कर रहे हैं। अब तो सेलेब्स ने भी इस गाने पर रील बनाना शुरू कर दिया है। इन्हीं में से एक हैं भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे।
View this post on Instagram
भोजपुरी एक्ट्रेस ने पानी पानी पर अपनी पतली कमर मटकाई है और इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। आम्रपाली जो अकसर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं वो सफेद लहंगा पहने खेसारी के गाने पर पानी पानी हो रही हैं। उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्हें ऑरिजनल से ज्यादा ये गाना पसंद आया है। आप भी उनका ये डांस देखकर पानी पानी हो जाएंगे। यहां देखिए आम्रपाली का ये वीडियो।
पानी पानी गाने की तरह ही अब आम्रपाली का ये ठुमके लगाते हुए वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। बादशाह ने भोजपुरी वाले रीमेक गाने में खुद ही रैप किया है और साथ में अक्षरा और खेसारी का दमदार डांस तो है ही, इसलिए ये नया गाना काफी तहलका मचा रहा है। वहीं आम्रपाली जैसे स्टार्स ने इस गाने पर रील बना बनाकर गाने को और भी ज्यादा वायरल कर दिया है।