अमेरी के सरपंच बलराम ने आसामाजिक तत्वों पर नजर रखने शासन से की गॉव में CCटीवी कैमरा लगाने की मांग

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” करन साहू की रिपोर्ट

दुर्ग/पाटन- सरपंच के गोठ पाटन विधानसभा में आने वाले गांव ग्रामपंचायत अमेरी के प्रभारी सरपंच श्री बलराम ठाकुर ने कहा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसंशा से पूरा पाटन विधानसभा में विकास की गंगा बह रही है मोर गांव में भी लाखों के विकास कार्य हो रहा जिसके लिये में माननीय भुपेश बघेल जी हमर विधायक हमर मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद कर आभार व्यक्त करता हूं आप को बता दे कि ‘छत्तीसगढ़ 24 न्यूज’ द्वारा सरपंच के ” गोठ ” के तहत ग्राम पंचायत में हो रहा विकास एवं पंचायत के मांग को शासन तक पहुचाने का प्रयास इलेक्ट्रॉनिक मीडिया/शोसल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है

सरपंच बलराम ठाकुर के जुबान

मोर गांव में होय विकास कार्य ,=1. सामुदायिक भवन का निर्माण 2.सी सी रोड़ का निर्माण 3. नाली निर्माण 4.हाई मास्क लाइट 04 जगह पर लगा है 5.पेय जल व्यवस्था हेतु सौर ऊर्जा वाले पानी टँकी 03 जगह लगाया गया है ! मोर गांव अमेरी के विकास बर मांग सरपंच बलराम ठाकुर के जुबान = 1.पेय जल हेतु पानी टँकी का निर्माण 2.तालाब का सौंदर्यी की मांग 3.सी सी टीवी कैमरा की मांग जिससे आसामाजिक तत्व की गतिविधियों की जानकारी मिल सके 4.नाली निर्माण सी सी रोड की मांग आदि मुख्य है

गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी,श्री ठाकुर ने सरपंच के गोठ में बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी की जिसे खाद बनाने के लिये टाटे में भर कर समूह के द्वारा खाद बनाया है स्वसहायता समूह के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाया बनाया गया और विक्री कर लाभ भी लिया जा रहा श्री ठाकुर ने आवारा मवेशी की व्यवस्था भी अच्छे ढंग से रखा है उसने बताया है कि आवारा पशु के लिये अलग से गौठान में जगह है सभी वंहा आराम से रहते है उनके चारा पानी की समुचित व्यवस्था किया गया है अलग से चरवाहे की भी व्यवस्था किया गया वह रोज आवारा पशुओं को चराने ले कर जाता है

लगाया नेपियर घास, उन्होंने बताया की चारे के लिए नेपियर घास भी लगाया गया है ग्रामपंचायत मनरेगा कार्य मे भी आगे रहे कोरोना काल मे भी गांव के गरीब मजदूर को रोजगार गारेंटी के तहत 10 हप्ते का काम पंचायत के माध्यम से कराया गया जिससे ग्रामीणों की आर्थिक तंगी दूर हुई प्रभारी सरपंच श्री बलराम ठाकुर ने आगे कहा कि आने वाले महीना दिसंबर में ग्रामपंचायत के सरपंच का चुनाव होने की जानकारी मिला है मैने प्रभारी के रूप में पूरा ईमानदारी से काम किया लोगो को शासन के योजना का हर पात्र व्यक्ति तक पहुचाने का प्रयास किया है और आगे भी करता रहूंगा

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।