जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश के साथ ब्यूरो रिपोर्ट सैयद बरकत अली गरियाबंद
छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशन पर गजमाला पहनाकर किया मुख्यमंत्री का अभिनन्दन
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में गरियाबंद जिले के अमलीपदर क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने अमलीपदर को नवीन तहसील का दर्जा मिलने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया। क्षेत्रवासियों ने 18 अप्रैल को छत्तीसगढ़ राजपत्र में नवीन तहसील अमलीपदर की अधिसूचना के प्रकाशन पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का भारी उत्साह के साथ गजमाला पहनाकर अभिनन्दन किया। गरियाबंद जिले के अमलीपदर से भारी संख्या में राजधानी रायपुर पहुंचे, वहां के सरपंचगण, जनपद सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि अमलीपदर को तहसील बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। पहले राजस्व सम्बंधित कार्यों के लिए यहां के लोगों को 80 से 100 किलोमीटर दूर का सफर तय करके मैनपुर तहसील जाना पड़ता था। अब तहसील बन जाने से लोगों को इन दिक्कतों से निजात मिलेगी। साथ ही क्षेत्र का विकास भी अब दोगुनी गति से होगा। उन्होंने बताया कि नवीन तहसील की अधिसूचना जारी होने से अमलीपदर क्षेत्र के लोगों में हर्ष की लहर है। नागरिकों ने मुख्यमंत्री को अमलीपदर आने न्योता भी दिया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्रवण सतपथी, इंटक कांग्रेस के प्रदेश सचिव रविंद्र राजपुरोहित उत्तम श्रीवास सेवन पुजारी, अनुराग वाघे, भीमसेन पांडेय, नारायण दाऊ, राम मिश्रा अमलीपदर कन्या शाला हाई स्कूल के प्रिंसिपल अनुराग वाघे संतोष बाबा दाबरीगुडा सरपंच पुनीत मरकाम खरीपथरा सरपंच पुनीत नागेश संदीप सिन्हा vip न्यूज़ के रायपुर पत्रकार अंकित मिश्रा प्रदेश पत्रकार यूनियन संघ के मैनपुर ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोकी तिवारी, आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव अमलीपदर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ललिता यादव प्रतिनिधि जीवन यादव पर्सनल पिए हेमराज यादव राजकुमार प्रधान विक्की ज्ञानचंदानी दुग्गू ठाकुर राकेश कुमार विकास पांडेय गणेश नागेश जीवन यादव धनेश नागेश पंकज मांझी नरसिंह मांझी प्रदेश पत्रकार यूनियन संघ के मैनपुर ब्लॉक मीडिया प्रभारी मकरध्वज प्रधान जिला मीडिया प्रभारी विक्रम नागेश राधे बघेल देवा बघेल दीपक बघेल परदेशी कुंजाम जिशांत महंती ओम प्रकाश जगत बंसी साहू जगमोहन महानती सहित अमलीपदर क्षेत्र के अन्य लोग शामिल होकर उपस्थित थे