सर्व सेन समाज परिक्षेत्र बेल्हारी के सानिध्य में सेलून संघ का गठन किया गया है

सर्व सेन समाज परिक्षेत्र बेल्हारी के सानिध्य में सेलून संघ का गठन किया गया है

सेन समाज परिक्षेत्र बेल्हारी के सानिध्य में श्रीवास भवन टेमरी में सेलून संघ गठन किया गया है जिसमे पदाधिकारी की नियुक्ति हुआ है,

अध्यक्ष-रमेश कौशिक, उपाध्यक्ष डेमन कौशिक, सचिव रविकुमार श्रीवास,कोषाध्यक्ष नीतीश कुमार कौशिक, प्रचारक मीडिया प्रभारी अभिषेक सेन को नियुक्त किया है. संरक्षक- पुरषोत्तम कुमार, अश्वनी कुमार, मोहनलाल सेन राकेश कौशिक, एवन कुमार।

सामाजिक कार्यकर्ता
सर्व श्री घासीराम सेन, भुवनलाल कौशिक,राजेन्द्र श्रीवास, रामअवतार सेन, मोरजध्वज श्रीवास, कामता श्रीवास, टोमन सेन, ऋषिकुमार कौशिक, करन सेन, रोहित श्रीवास, खोरबहार सेन ,दीपक सेन,कमलेशवर सेन, नंदा सेन सहित सेन बंधु उपस्थित थे।

 

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।