संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव सामिल हुए महापौर, छात्राओं को किया सायकल वितरण

देवबलोदा में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव एवं निशुल्क साइकिल वितरण

खिलेश्वर साहू की रिपोर्ट

चरोदा: शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय,देवबलोदा संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव एवं निशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जहां कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निर्मल कोसरे महापौर नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा  रहे ।

संकुल केन्द्र देवबलोदा के कक्षा पहली से छटवीं एवं 9 वीं में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें देकर गुलाल लगा कर वा मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का संदेश का वाचन किया गया। कक्षा 9 वीं की 27 छात्राओं को राज्य शासन द्वारा प्राप्त निःशुल्क साइकिलों का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर निर्मल कोसरे ने प्रवेशोत्सव की महत्ता एवं उसे त्यौहार के रूप में मनाए जाने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्यारे वर्मा ,पार्षदगण ललित यादव, श्रीमति भारतीराम सूर्यवंशी श्रीमति दीप्ति वर्मा एम. आई. सी. मेम्बर ने सहित कार्यक्रम में राम सूर्यवंशी, पूर्व पार्षद, ईश्वर साहू, , श्री टेकेन्द्र ठाकरे,श्रीमति सूर्यशिखा लवंग, प्रधान पाठक, सुरेश चिंचुलकर, प्रधान पाठक, जी केबिन, धरम यादव, संकुल समन्वयक, मानसिंह यादव, मोहनलाल मारकण्डेय, अब्दुल हमीद खान, संकुल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रश्मी सोनी एवं श्रीमती चैताली साहू, व्याख्याता ने किया। वही संकुल प्राचार्य अतुुल कामले ने विद्यालय की आवश्यकताओं के संबंध में महापौर को अवगत कराया।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।