श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की भव्यता एवं दिव्यता हेतु सर्व गुजराती समाज ने प्रादेशिक बैठक कर लिये कई निर्णय

रायपुर/धमतरी : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अयोध्या में जोर-शोर से चल रही है। प्रभु श्री राम 550 वर्ष के वनवास के बाद टेंट से श्रद्धा के मंदिर में करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं के रूप में विराजित हो रहे है। इस ऐतिहासिक क्षण के गौरव को जन-जन तक पहुंचाने के लिये सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ ने प्रदेश स्तरीय पहल करते हुये प्राण प्रतिष्ठा को महापर्व के रूप में मनाते हुये समाज के प्रत्येक घरों में भगवा पताका, भगवा तोरण, शुभ चिन्ह स्वास्तिक एवं रंगोली बनाकर इस दिवस का स्वागत अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया है।

 FD NEWS  :- इस FD में करें निवेश, मिलेगा तगड़ा मुनाफा ! एक क्लिक पर जानिए पूरी डिटेल ?

अयोध्‍या में अनगिनत लोगों की मेहनत, योगदान एवं सभी के सामूहिक प्रयासों से भगवान श्री राम का मंदिर भव्य एवं दिव्य स्वरुप ले चुका है। इसे यादगार बनाने के लिये लाखों श्रद्धालुओं साधु संतों तथा देश के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के रूप में संपन्न करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर श्रीराम ज्योति प्रज्ज्वलन में अपनी सहभागिता निभाने हर देशवासी संकल्पित है।

प्राण प्रतिष्ठा को दिव्यता और भव्यता प्रदान करने हेतु सर्व गुजराती समाज की छत्तीसगढ़ इकाई ने धमतरी मे श्री गुजराती समाज भवन में प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रादेशिक बैठक करते हुए अनेक निर्णय लिये है। प्रभु श्रीराम जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक प्रारंभ की गई साथ ही समाज के संरक्षक स्व. रमेश भाई मोदी, स्व.रजनी भाई दवे जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 JOB NEWS  :- जॉब फेयर में 105 पदों पर होगी भर्ती.. सैलरी 50 हजार तक, एक क्लिक में जानिए पूरी डिटेल्स 

प्रीतेश गांधी प्रदेश अध्यक्ष सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ ने बताया कि प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव सभी हिंदू समाज के लिये एक गौरवशाली दिवस के रूप में युगों युगों की प्रतिक्षा को समाप्त कर हम सबके आराध्य की जन्मस्थली ऐतिहासिक स्वरूप में देश तथा विश्व भर के सनातन परंपरा को मानने वाले लोगों के लिये स्थापित हो जाएगी। जिसमें सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ भी अपना योगदान देने के लिये हर संभव प्रयासरत है। उन्होंने आगे कहा कि यह हम सभी के लिये सौभाग्यशाली क्षण होगा जब अयोध्या में श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के गौरवशाली व अद्वितीय पल का साक्षी पूरा विश्व समुदाय सहित हम सब बन रहे है।

लोकसभा चुनाव में गुजराती समाज को छत्तीसगढ़ से मिले प्रतिनिधित्व

समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक में अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में गुजराती समाज से लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से प्रतिनिधित्व देने की मांग भी की गई। इसके लिये सर्वसम्मति से प्रस्ताव भी पास किया गया और केन्द्र एवं प्रदेश को भेजने का निर्णय लिया गया है ।

 Local News  – CG NEWS : नाबालिग बच्चों और महिलाओं की गन्दी फोटो और वीडियो करते थे वायरल, एक नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

समाज ने इस बात पर जोर दिया कि गुजराती समाज की भूमिका राष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रति समर्पण की रही है, लिहाजा समाज से भाजपा में जिनकी राजनीतिक भागीदारी है और समर्पित भाव से पार्टी में काम कर रहे है उन्हें प्रत्याशी बनाकर समाज को गौरवशाली बल प्रदान करें।

भगवा ध्वज वितरण कर दिया गया हर घर ध्वज का संदेश

बैठक में सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के सभी नगरों शहरों से आये हुये पदाधिकारियों को घर-घर भगवा राम ध्वज लगाने हेतु ध्वज समाज की ओर से प्रदान किया गया है। 22 जनवरी 2024 के पूर्व सभी अपने घर, मोहल्ला व प्रतिष्ठान में भगवा ध्वज लगाकर भगवान राम का स्वागत अभिवादन करने का आह्वान समाज द्वारा किया जाएगा।

 Also Read Local News  :- आयोध्या राममंदिर से आए अक्षत चावल को नगरवासी द्वारा घर-घर किया गया वितरण

बैठक में सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ व अन्य घटक के पदाधिकारी अरविन्द भानुशाली गुजराती समाज अध्यक्ष बिलासपुर, सुनील पंड्‌या गुजराती समाज कार्यकारिणी अध्यक्ष रायपुर , प्रफुल्ल दीक्षित, खुशाल मेहता दुर्ग गुजराती समाज अध्यक्ष,अनिल शाह गुजराती समाज अध्यक्ष नवापारा राजिम, मोती वस्तारणी, भीखु भाई पटेल दुर्ग , कांजी नाथवानी, कौशिक दवे,ज्योति बन दवे, पंकज भाई बड़ोदरिया, कान्हा भाई भिलाई,तुषार भाई राठौर दल्लीराजहरा, किरीट भाई ठक्कर गरियाबंद ,मयूर मनियार, भीखू भाई नथवानी,

सुमीत गंडेचा नयापारा राजिम, पूनम गंभीर ,सेजल सूचक, प्रफुल्ल गंभीर, मनीष सरवैया, रीतेश सूचक महासमुंद, भगवान भाई टांक, चंद्रमोहन रावल, संजय मानेक कांकेर , सौरभ भाई, भारत भाई बिलासपुर, राजू पटेल, धीरज परेल, शंभु पटेल, भरत गांधी , हितेश पटेल बालोद, हिम्मत पटेल, मुकेश पटेल प्रकाश पटेल, मनोज पटेल, प्रदीप जोशी, चंद्रकांत देसाई, दिलीप काचा उपाध्यक्ष गुजराती समाज रायपुर, जितेन्द्र चौहान,

 LOCAL NEWS  :- कमरे से आ रही थी अजीब सी आवाज, ससुर ने जब खिड़की से झांककर देखा तो बहू प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी, जानिए फिर आगे क्या हुआ…

केतन राजकोटिया, मनीष शाहा , नितीन ढोलकिया दशा सोरठिया समाज अध्यक्ष रायपुर, उमेश भाई, जयेश शाह , विजय शेठ , हसमुख वेद, नीतिन शाह, योगेश भाई, हितेशभाई, भावना टांक , रामकृष्ण पठारिया रायपुर, प्रकाश गांधी, हरिकटारिया ,संजय राठौर, विपीन पटेल, हर्षद मेहता, अरुण पटेल, नादु त्रिवेदी, शांति बेन दामा, नीतू बेन त्रिवेदी, तरूण अंबानी, लखमश्री भानुशाली, भुपेश शाह, कांति माणेक,

संतोष शाह, विशाल त्रिवेदी, कीर्ति गांधी, पीयुष राठौड़ बड़ी संख्या में वरिष्ठ समाजजन सहित रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, राजिम, गरियाबंद, कोंडागांव, धमतरी, बलौदाबाजार, बालोद, महासमुंद, बिलासपुर, भाठापारा, दल्लीराजहरा, कांकेर, जगदलपुर से आए प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।