श्रम विभाग दुर्ग द्वारा एक दिवसी श्रमिक सम्मेलन का आयोजन जनपद पंचायत दुर्ग के सभागार में किया गया।
दुर्ग : सहायक श्रमायुक्त जिला दुर्ग द्वारा श्रमिक समेलन का आयोजन जनपद पंचायत दुर्ग के सभागार में किया गया था जिसमे मुख्यातिथि श्री गिरीश देवांगन जी अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता श्री सुशील सन्नी अग्रवाल जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य कर्मकार कल्याण मण्डल छतीसगढ शासन विशेष अतिथि श्री निर्मल कोसरे जी महापौर भिलाई चरौदा निगर निगम एवं श्री मति श्रद्धा केसरवानी सहायक श्रमायुक्त जिला दुर्ग जनपद पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेत्री श्रीमती तुलसी साहू एवं पाटन भवन निर्माणी श्रमिक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार साहू जी के गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
जहां मेहनत कस मजदूर संघ के महासचिव सलीम खान व भिलाई मजदूर संघ के महासचिव देवेंद्र चंद्राकर जी भी उपस्थिति रहे।
श्रम विभाग दुर्ग द्वारा 4726 मजदूरों 23586800 करोड़ की सहायता राशि मजदूरों के खाते में सीधी डाली गई जिसमे पांच हितग्रहियों को मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना एक एक लाख रुपये मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना 116 हितग्रहियों के बच्चों को बीस बीस हजार रुपये मिनीमाता महतारी जतन योजना 200 हितग्रहियों को बीस बीस हजार रुपये निर्माण श्रमिक ई रिक्शा सहायता योजना महिला हितग्रहियों को एक एक लाख रुपये एवं 4400 हितग्रहियों के खाते में सायकल सहायता की राशि सीधी खाता में डाला गया।