शासन के खिलाफ फुटकर व्यपारियो के धरना प्रदर्शन समर्थन देने के लिए बीजेपी नेता होंगे सामिल

पाटन! पाटन नया बस स्टैंड में विगत बीस वर्षों से पैतीस गरीब फुटकर व्यापारी छोटा छोटा धन्धा करके अपना परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है l वहां पर नगर पंचायत पाटन के द्वारा हटाने का नोटिश जारी किया गया है l क्योकि वहां पर नगर पंचायत के द्वारा स्थाई पक्की दुकान बनाकर नीलामी के माध्यम से आबंटित किया जाएगा ऐसा निर्देश जारी किया गया है l किन्तु शासकीय बोली के माध्यम से दुकान ले पाना गरीब फुटकर व्यपारियो के लिए सम्भव नही है l

इसलिए कलेक्टर महोदय और अनुविभागीय अधिकारी पाटन से आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन किया गया लेकिन कोई उचित समाधान नही निकाल पाया उल्टा बेदखली का नोटिश जारी कर दिया जिसके खिलाफ सभी फुटकर व्यवसायी कल से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है जिसकी सूचना अनुविभागीय अधिकारी पाटन को सूचना दे दिया गया है l

मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत पाटन में गरीबो के धन्धा को छीनकर परिवार को भूखों मरने के लिए विवश करने वाले शासन के खिलाफ फुटकर व्यपारियो के धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए भारतीय जनता पार्टि के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, नगर पंचायत पाटन के नेता प्रतिपक्ष योगेश भाले, मध्य मंडल के अध्यक्ष खेमलाल साहू, उत्तर मंडल के अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर, दक्षिण मंडल के अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने समर्थन देने की सहमति प्रदान किया है l

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।