रानीतराई के युवा सरपंच ने मनरेगा मजदूरों के साथ मनाई होली ,सबको को दी होली कि बधाई

रानीतराई : पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रानीतराई में युवा सरपंच निर्मल जैन ने मनरेगा मज़दूरों के साथ होली मिलन का कार्यक्रम मनरेगा स्थल में जाकर किया।

सर्वप्रथम सभी मज़दूरों का गुलाल लगाकर होली की बधाई दी एवं सरपंच निर्मल जैन ने सभी से आग्रह किया कि होली का त्योहार आपसी प्रेम वायहर एवं सौहार्द्र का त्योहार है।उसे भाईचारा के साथ मनाये गाँव मे अशांति का माहौल न हो लड़ाई झगड़ा न करे सब प्रेम व्यवहार से त्योहार मनाए।पानी का दुरुपयोग न करे।

उप सरपंच सूअंजना चक्रधारी ने होली की मुबारकबाद दी एवं कहा कि परीक्षा का समय है नगाड़े बजाने का समय का ध्यान रखें।रोज़गार सहायक श्रीमति यामिनी विश्वकर्मा ने होली की बधाई दी एवं कहा कि आप लोगो की कोई भी समस्या हो उसके लिए मैं हरदम तत्पर हूँ उसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम का आभार भी किया।

कार्यक्रम का संचालन संजू श्रीवास ने कियाऔर अंत में सभी का मुँह मीठा कर बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।कार्यक्रम में मनरेगा के सभी महिला पुरुष मज़दूर क़रीब 250 लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।