अभनपुर राज कोसरिया मरार पटेल समाज वार्षिक अधिवेशन महुदा में 5जून को।
आपको बता दें कोसरिया मरार पटेल समाज अभनपुर राज का वार्षिक अधिवेशन 5 जून को महुदा झीठ पाटन जिला दुर्ग में आयोजित किया गया है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री जी के प्रतिनिधि माननीय चैतन्य बघेल जी होंगे कार्यक्रम का अध्यक्ष रामकुमार पटेल जी अध्यक्ष शाकांबरी बोर्ड करेंगे अति विशिष्ट अतिथि होंगे जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष श्रीमती राम बाई गजानन सिन्हा ,माननीय श्री आशीष वर्मा osd जी मुख्यमंत्री सहित सामाजिक पदाधिकारी माननीय श्री एनके पटेल जी ,माननीय श्री पवन पटेल जी ,माननीय श्रीमती रानी पटेल जी ,माननीय श्री ईश्वर पटेल जी, माननीय श्री मनराखान पटेल जी, माननीय श्री गया प्रसाद पटेल जी ,माननीय श्री लक्ष्मी नारायण पटेल जी ,माननीय श्री बलराम पटेल जी ,माननीय श्री सिया राम पटेल जी ,माननीय श्री देव लाल पटेल जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
उक्त जानकारी हीतेंद्र जीतू पटेल महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन ने दी है उन्होंने कहा है की समाज की वार्षिक अधिवेशन का कार्यक्रम रखा गया है जिसकी तैयारी पूर्ण हो गया है