शासकीय माध्यमिक विद्यालय सुपेला विकासखंड कुरूद के दो होनहार बच्चे दिव्यांश एवं यमन कुमार का चयन प्रयास एवं नवोदय विद्यालय में हुआ ।
सेमरा भाखरा: कुरूद विकासखंड अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय सुपेला ,संकुल सेमरा के बच्चे ने किया नाम रोशन आपको बता दें की शासकीय माध्यमिक विद्यालय सुपेला के दिव्यांश कुमार साहू पिता श्रीं नर्सिंग साहू का चयन प्रयास विद्यालय में प्रवेश हुआ साथ ही यमन कुमार साहू पिता रामनरायण साहू का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय कुरुद के लिए हुआ है।
शाला परिवार के शिक्षक श्रीमती त्रिवेणी साहू, टीकम चंद साहू ,अनिल कुमार देवांगन एवं हृदय राम सिन्हा , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री ओंमकार देवांगन, समस्त पालक गण, ग्राम पंचायत सुपेला के सरपंच श्रीमती लिलेश्वरी चेतन देवांगन बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है वही समस्त वासियों ने इस कामयाबी के लिए बच्चो के प्रति खुशी जाहिर की है।