आज दिनाँक 21/3/22
छ. ग. वन कर्मचारी/ संघ जिला शाखा दुर्ग के सभी कर्मचारी/अधिकारी प्रांतीय आह्वान पर 12 सूत्रीय मांग को लेकर 21 मार्च से हड़ताल पर है उनकी प्रमुख रूप 12 सुत्रिय मांग में।
आज हड़ताल पर प्रमुख रूप से
प्रमोद यादव जिला अध्यक्ष
गोवर्धन नेताम उपाध्यक्ष
गोविंद देशमुख उपाध्यक्ष
निशा शर्मा अध्य्क्ष महिला प्रकोष्ट
साधना तिवारी
प्रियंका गिरी मंगला सिवनकर रमा राव विनय वेदप्रकाश यादव शाहिद खान कमल साहू देवेश दुबे विकाश जांगिड़ हर्ष काकड़े बिरसिंग रोसन तिवारी नरेंद्र सोनी शिवलाल यादव अब्दुल कासिम पोषण ठाकुर लछ्मी नारायण राव राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
छ.ग. वन कर्मचारी /अधिकारी 12 सूत्रीय माँग निम्नानुसार है—–
1.वनरक्षक का वेतनमान वर्ष 2003 से 3050/- स्वीकृत किया जावे ।
2.वनरक्षक/वनपाल/उपवनकक्षेत्रपाल कर्मचारियों का वेतनमान मांग अनुसार किया जावे ।
3.पुरानी पेशन लागू किया जावे ।
4.छ. ग. राज्य गठन के पश्चात नया सेटप पुनिरीक्षण किया जावे ।
5. महाराष्ट्र सरकार की तरह रु.5000/-पौष्टिक आहार /वर्दी भत्ता दिया जावे ।
6. पदनाम वर्दी हेतु संबोधित नाम अन्य पहचान निर्धारण आदेश जारी किया जावे ।
7.वनोपज संघ के कार्य हेतु 1 माह का अतिरिक्त वेतन दिया जावे ।
8.काष्ठ वनोपज प्रदाय से कमी मात्रा की वसूली निरस्त /राइटऑफ़ किया जाए ।
9. विभागीय पर्यटन स्थल में वन कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त वन कर्मचारी को निःशुल्क प्रवेश दिया जाए ।
10. वनपाल प्रशिक्षण अवधि 145 दिन किया जावे । वनपाल प्रशिक्षण केंद्र कोनि ( बिलासपुर) प्रारंभ किया जावे ।
11. भृत्य, वानिकी चौकीदार का समायोजन किया जावे ।
12. दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों को नियमित किया जावे ।