✍️ Chhattisgarh 24 NEWS जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद जिला क्षेत्र बारूका गरियाबंद जिले के अति० पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर शासकीय कार्य पश्चात राजिम से गरियाबंद वापस आ रहे थे, तभी ग्राम टोइयामुड़ा एवं कचना धुरवा के बीच अचानक वाहन चालक अलीम शेख की नजर रोड़ किनारे बेहोश पड़ी महिला पर पड़ी उसकी जानकारी एडिशनल एसपी गरियाबंद को दिए तभी एडिशनल एसपी द्वारा अपने वाहन चालक व गनमैन को महिला की मदद करने को कहा
वाहन चालक अलीम शेख एवं गनमैन विनोद कुर्रे के द्वारा महिला के पास जाकर महिला की हालत को देखते हुए अपनी गाड़ी में बैठा कर उपचार हेतु जिला अस्पताल लेजा रहे थे, उस महिला के साथ उनके पति हेमन्त सेन भी थे गरियाबंद छीनतालाब निवासी हैं महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए एडिशनल एसपी गरियाबंद के द्वारा अपने गनमैन को 108 एंबुलेंस को कॉल करने को कहा 108 एंबुलेंस को कॉल करने के उपरांत ग्राम बारूका के पास उक्त महिला को 108 एंबुलेंस को उचित इलाज़ हेतु सौंपा गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया