शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक शाला कपसदा में शिक्षण सत्र 2023-24 प्रथम दिवस पर शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया
कुम्हारी: धमधा विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कपसदा में कक्षा नौवीं एवं छठवीं के विद्यार्थियों का गुलाल से तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया गया और साथ ही पुस्तक वितरण किया गया तत्पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया और इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत पात्र बच्चों को साइकिल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीपक मानिकपुरी, मिडिल स्कूल शाखा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष संतोष निर्मलकर जी , प्राचार्य श्रीमती एसबी चंद्राकर, प्रधान पाठक आर के परघनिया जी,जनपद सदस्य सभापति हेमा साहू,सरपंच भोजप्रताप ध्रुव, सदस्य संतोष निर्मल,दिवेश यादव सांसद प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष नोहरदास मानिकपुरी एलआईसी एजेंट एवं प्रेस क्लब आप कम्हारी के बीमा सलाहकार उपस्थित रहे ।वही कार्यक्रम में बच्चों के पालक और शाला परिवार के समस्त शिक्षकगण उपस्थित हुए।