ऊर्जा संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत् विद्याथियों के मध्य हुआ चित्रकला, निबंध, रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिता

ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 2023 का हुआ आयोजन क्रेडा सदस्य विजय साहू के मुख्य अतिथि में हुआ संपन्न

दुर्ग: ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिऐंसी, भारत सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु स्कूल स्तर पर एनर्जी क्लब का गठन किया गया है। जिसके तहत् जिला दुर्ग के 02 स्कूल (शास. उच्च. मा. शाला कैम 01 भिलाई एवं शास. उच्च मा. शाला वैशाली नगर भिलाई) का चयन कर विद्यालयों में ऊर्जा संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत् विद्याथियों के मध्य चित्रकला, निबंध, रंगोली, क्वीज एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया आयोजित प्रतियोगिता में चित्रकला, निबंध, रंगोली, क्वीज एवं स्लोगन में छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया गया। जिसमें क्रेडा विभाग द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरूस्कार वितरण किया गया जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम तनु सिंग ( 12वीं), द्वितीय आकाश कुमार ( 12वीं), तृतीय जिनत बहार ( 12वीं) निबंध प्रतियोगिता में प्रथम रितु निषाद (12वीं), द्वितीय तनु सिंग ( 12वीं), तृतीय चंदलेखा ( 11वीं), रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम डी. कुमारी (10वीं), द्वितीय उषा कुमारी (10वीं), तृतीय आकाश कुमार ( 12वीं), क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम रमाकांत वर्मा (11वीं), द्वितीय अंश सिंग ( 11वीं), तृतीय श्वेता साहू ( 11वीं), स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम राज बहादू ( 12वीं), द्वितीय डी. कुमार (10वीं), तृतीय अमन पुलांगर ( 12वीं) रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजय साहू सदस्य क्रेडा रायपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजू जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती जया तिवारी प्राचार्या, शास. उच्च मा. शा. कैम्प 01 भिलाई द्वार किया गया। इस अवसर पर श्री विजय साहू द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन करते हुये कहा कि अपने चित्रकारी, स्लोगन निबंध एवं रंगोली के माध्यम से जो विचार व्यक्त किये वो सराहनीय और प्रशंसनीय है। साथ ही छात्र-छात्राओं को ऊज की बचत करने हेतु प्रेरित किया गया, तथा प्राकृतिक ऊर्जा एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु पेड़-पौधे अत्यधिक मात्र में लगाये जाने के लिए जागरूक किया गया। ऊर्जा संरक्षण से कार्बन उत्सर्जन में भी कमी होगी। जिसका लाभ ग्लोब वार्मिंग कम करने में होगा।
इस अवसर पर श्री राजू गुप्ता, श्री उपाध्याय, श्री मति ममता साहू, श्री मति सुशीला टंडन सहित अध्यापक, क्रेडा विभाग के अधिकारी एंव छात्र छात्राऐं उपस्थित थे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।